ग्रामीणों की उपस्थिति में विद्यालय शिक्षा समिति का किया गठन

बथनाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दीपौल में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति का ग्रामीणों की उपस्थिति में गठन किया गया

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 5, 2025 7:23 PM

बथनाहा (अररिया). बथनाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दीपौल में मंगलवार को विद्यालय शिक्षा समिति का ग्रामीणों की उपस्थिति में गठन किया गया. जिसमें कविता देवी को अध्यक्ष व पिंकी देवी को सचिव के पद पर चुना गया. जबकि सदस्य के रूप में अल्पसंख्यक वर्ग से शहनाज खातून , बीवी रिजवान खातून,अनुसूचित वर्ग से प्रीति देवी, चांदनी देवी, सामान्य वर्ग से रुचि देवी, पिछड़ा वर्ग से पिंकी देवी, अति पिछड़ा वर्ग से गीता देवी व पिंकी देवी, भू दाता घनश्याम मंडल, प्रधान शिक्षक अर्जुन कुमार साह, वरीय सहायक शिक्षक मो फैयाज को सर्वसम्मति से अगले 03 वर्ष के लिये चुना गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रेणु कुमारी, कंचन कुमारी, नाजरीन खातून, दीक्षा देव, अमरनाथ केसरी के अलावा सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, मो नीजाम, विष्णु मंडल, कन्हैया मंडल, विद्यानंद मंडल, मो जब्बार, जगरनाथ मंडल, मिथलेश मंडल, जैनाथ मंडल, आशीष मंडल आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है