सफाई कर्मी मांग पर अड़े, की हड़ताल

अलविदा जुम्मा पर मुस्लिम भाइयों में देखा गया आक्रोश

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 28, 2025 8:30 PM

सफाई व्यवस्था चरमराई -35- प्रतिनिधि, अररिया बिहार लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन संघ के बैनर तले नगर परिषद में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों ने संघ के जिलाध्यक्ष पवन मल्लिक के नेतृत्व में एक दिवसीय हड़ताल करते हुए सुबह से ही धरना प्रदर्शन किया. जिससे शहर की साफ सफाई की व्यवस्था काफी चरमरा गयी. इधर मुस्लिम भाइयों में आक्रोश उत्पन्न रहा. मालूम हो कि 28 मार्च शुक्रवार को अलविदा जुम्मा था. सफाई कर्मी का शुक्रवार की सुबह से हड़ताल पर चले जाने से साफ सफाई नहीं हो सकी. जिससे हटिया रोड सहित अन्य मस्जिद रोड में काफी कचरे जमा हो गए. जिस कारण से मुस्लिम भाई में अररिया नगर परिषद के प्रति आक्रोश उत्पन्न दिखा. इसको लेकर नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को अलविदा जुम्मा का नमाज पढ़ने के लिए हटिया रोड से बड़ी तादाद में इस्लामिक धर्मावलंबी बड़ी जामा मस्जिद पहुंचते हैं. लेकिन शुक्रवार को सुबह से अररिया नप द्वारा सफाई कार्य नहीं कराया गया है. जिससे अररिया नप के प्रति आक्रोश उत्पन्न हुआ है. यह जानबूझकर अररिया नप द्वारा किया गया व प्रताड़ित करने का कार्य किया गया है. हालांकि अररिया नप प्रशासन द्वारा बताया गया कि 11 बजे तक सफाई कार्य सरकारी सफाई कर्मी द्वारा कराया गया है. दैनिक भत्ता पर कार्य कर रहे सफाई कर्मी के एकाएक पूर्व सूचना दिए बगैर हड़ताल पर चले जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. अररिया नप इओ चंद्र राज प्रकाश ने बताया कि सफाई कर्मी संघ द्वारा अपने डिमांड रखे गए हैं. सरकार के मार्गदर्शन पर उचित निर्णय लिया जायेगा. आगामी ईद पर्व पर सफाई कर्मी का हड़ताल पर जाना अच्छी बात नहीं है. पर्व त्योहार को देखते हुए नप प्रशासन साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. कोशिश है कि कहीं त्रुटि नहीं रहे. वहीं अररिया नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने त्योहार पर साफ सफाई को लेकर कहा कि गत गुरुवार की रात्रि सफाई कर्मियों द्वारा 02 बजे रात्रि तक सफाई कार्य बखूबी किया गया है. इसके बाद सफाई कर्मी ने शुक्रवार की सुबह से हड़ताल कर दिया. मालूम है बड़ी जामा मस्जिद हटिया रोड स्थित है. जहां पल में कचरे काफी जमा हो जाते हैं. जानकारी मिलने पर कई नगर पार्षद के साथ वहां पहुंचे. जिसमें स्थानीय लोगों की मदद से सफाई कार्य कराया गया है. हमारे मुस्लिम भाई को पर्व त्यौहार पर घबराने की जरूरत नहीं है. जो लोग नाखुश चल रहे हैं उनसे मेरी अपील है कि अररिया नप प्रशासन का साथ दें. नप प्रशासन हमेशा आप सबों को सेवा में लगातार तत्पर है. पर्व त्योहार पर साफ सफाई को लेकर विशेष कोशिश रहेगी कि कहीं कोई त्रुटि न हों. अररिया नगर परिषद का विशेष ध्यान शहर के हर तरफ है. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज नयन, नगर पार्षद राजकिशोर यादव, राजू राम, प्रतिनिधि विजय जैन, लेखपाल चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है