सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

एकजुट व सशक्त भारत के संकल्प को और दृढ़ करें

By PRAPHULL BHARTI | November 1, 2025 8:03 PM

फारबिसगंज. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा व भाजयुमो के द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधान सभा प्रभारी रंजीत मिश्रा मौजूद थे. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आप सभी ने रन फॉर यूनिटी में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान देते हुए हर कदम पर अपने एकजुट व सशक्त भारत के संकल्प को और दृढ़ करें. मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, विक्रम शर्मा, अमित कुमार, अभिषेक ठाकुर,पवन कुमार, आदित्य शर्मा, मनोहर यादव, विजय मंडल, अमन, सुजीत, गौरव, सोनू, टीकू, दीपक, अमित, दिलखुश मंडल,सोनू पासवान, अंकित यादव,सुमन, धर्मेंद्र मंडल, आलोक, नीरज, ललन, गुलशन विश्वाश, छोटू यादव, मिथुन, चीकू मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है