आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

फारबिसगंज में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया.

By PRAPHULL BHARTI | October 7, 2025 7:20 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया. उत्सव की शुरुआत संघ की शाखा से हुई. इसके बाद खेल प्रतियोगिताएं, सामूहिक गीत, अमृत वचन व एकल गीत जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित करना गया. मंचासीन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप हमेशा तैयार रहना चाहिए यह उत्सव भेदभाव को समाप्त करने वाला है. उन्होंने ”मां भारती” को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा का संबंध सिर्फ आस्था आध्यात्म से ही नहीं है, बल्कि पुरातन समय से इसका संबंध विज्ञान से रहा है. मौके पर सह विभाग संघचालक रामकुमार केशरी, जिला कार्यवाह ओम प्रकाश, नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा, विनोद सेठिया, पारस सेठिया रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है