सीएसपी संचालक से 2.43 लाख रुपये की लूट

हथियार लोड करने के दौरान गिर गया कारतूस, बच गयी जान

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 19, 2025 8:12 PM

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास परमानंदपुर मुख्य मार्ग पर बजरंगबली मंदिर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बट से सिर पर वार कर सीएसपी संचालक से दो लाख 43 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक परमानंदपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी प्रतोष झा पिता जय किशोर झा ने बताया कि वे परमानंदपुर में बीओबी बैंक का सीएसपी चलाते हैं. शुक्रवार को रामपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा से दो लाख 43 हजार रुपये निकालकर, रुपये को बैग में रखकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान गीतवास परमानंदपुर मुख्य मार्ग पर बजरंगबली मंदिर के समीप आगे से एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी रोककर पहले हाथापाई की. इसके बाद पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया, इतने में एक अपराधी ने मेरे बैग में रखे दो लाख 43 हजार रुपये लेकर लेकर फरार हो गया. हथियार लोड करने के दौरान गिर गया कारतूस, बच गयी जान अपराधियों ने जाते -जाते सीएसपी संचालक को गोली मारने की भी कोशिश की. लेकिन एक कारतूस लोड करने के दौरान नीचे गिर गया. इधर हो – हल्ला होने पर राहगीर मौके पर जुटे व घटना की जानकारी सीएसपी संचालक के परिजनों को दिया. इसके बाद घटनास्थल पर सीएसपी संचालक के परिजन व अन्य लोग पहुंचे. लोगों ने घायल अवस्था में सीएसपी संचालक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रानीगंज पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर घटना को लेकर रानीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार बताया कि एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, लूट की घटना की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है