लूट व आर्म्स एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

छापेमारी कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:03 PM

-6- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा पुलिस ने लूट व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. माइक्रोफाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट अनुराग कुमार जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक बनमनखी शाखा में ऋण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. 10 मार्च 2022 को नया भरगामा से 62,866 रुपये की वसूली कर बनमनखी शाखा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फायरिंग की. जिससे गोली उनके मोबाइल पर लगी. हमले से घबराए अनुराग के पास मौजूद नकदी, पर्स, मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व ऑनर बुक लूटकर बदमाश फरार हो गये. पीड़ित ने इस घटना के पीछे संजय राम निवासी नया भरगामा, थाना भरगामा, जिला अररिया का हाथ होने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा. इस बीच, बुधवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संजय राम अपने घर पर मौजूद है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने सदल-बल के साथ नया भरगामा वार्ड संख्या 3 में संजय राम के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है