बरदाहा में राजस्व शिविर का आयोजन

जमीन संबंधी चार तरह की त्रुटियों का किया जायेगा समाधान

By PRAPHULL BHARTI | September 13, 2025 9:31 PM

सिकटी. प्रखंड के बरदाहा पंचायत भवन में शुक्रवार को राजस्व महाभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अंचलाधिकारी, कर्मियों व ग्रामीणों ने भाग लिया. सीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्व महाभियान के माध्यम से जमाबंदी सुधार,छुटी जमाबंदी दर्ज कराने व त्रुटि निराकरण, उत्तराधिकारी नामांतरण व उत्तराधिकारी बंटवारा का अवसर दिया गया है. महाभियान में जमीन संबंधी चार तरह के त्रुटियों का समाधान किया जायेगा. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक लगातार जमाबंदी पर्ची का वितरण व सुधार के लिए पंचायतवार शिविर लगाकर आवेदन लिया जा रहा है. सिकटी अंचल में कुल 73945 जमाबंदी पर्ची वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर प्रभारी राजस्व कर्मचारी देवेंद्र कुमार पाठक, राजस्व कर्मचारी अमित भारती, डाटा आपरेटर प्रभाकर कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है