बकाया मानदेय के ससमय भुगतान की डीडीसी से गुहार
कहा है समय पर मानदेय मिलने से पर्व में होगी सुविधा
अररिया. लोहिया स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों के बकाया मानदेय का दीपावली पर्व के अवसर पर ससमय भुगतान हो, इसके लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने डीडीसी रोजी कुमारी को आवेदन देकर गुहार लगायी है. संबंधित पत्र माध्यम से जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा है कि समस्त लोहिया स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में स्वच्छता की नींव रखने वाले कर्मी हैं. जो अत्यंत गरीब व वंचित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सरकार के पास बकाया मानदेय ही सभी कर्मी के परिवार की जीवनयापन एक मात्र आस है. सामने लगातार पर्व है. इस दौरान दीपावली का पावन पर्व सिर पर है. इस मंहगाई के दौर में मानदेय के अभाव में स्वच्छता कर्मी के बच्चों की खुशियां अधूरी रह जायेगी. लोहिया स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी के जिलाध्यक्ष ने समस्त स्वच्छता कर्मियों की ओर से डीडीसी से गुहार लगाते हुए कहा है कि हम गरीबों के दर्द को समझते हुए दया व सहानुभूति के साथ शीघ्र ही हमारे बकाया मानदेय की राशि के भुगतान का आदेश निर्गत की जाये. ताकि सभी कर्मी अपने परिवारों के साथ आगामी पर्व को सम्मान से मना सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
