नप ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

अभियान के दौरान फुटकर दुकानदारों में हड़कंप

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 22, 2025 8:48 PM

थाना चौक से वर्मा सेल तक हटाया अतिक्रमण, वसूला जुर्माना

अररिया.दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को नगर परिषद ने अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर थाना चौक से चांदनी चौक, अस्पताल रोड होते हुए वर्मा सेल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध दुकानें, ठेला व गुमटियां हटायी गयीं, जिससे सड़कें साफ-सुथरी नजर आने लगीं. नप कर्मी से हजारों रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. लेकिन स्थानीय व्यापारियों व निवासियों का कहना है कि यह सफाई अस्थायी है. कुछ दिनों बाद अतिक्रमण फिर लौट आता है. साथ हीं अवैध वाहन पार्किंग पर प्रशासन की नजर कमजोर बनी हुई है, जो ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बना हुआ है. नगर परिषद की टीम ने करीब दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माण तोड़े, जिनमें फल-सब्जी के ठेले, चाट-पकौड़े की गुमटियां व सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानें शामिल थीं. एसडीओ रवि प्रकाश ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु शहर पहुंचेंगे. ट्रैफिक सुचारू रखने के लिये यह अभियान जरूरी है. कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्थानीय निवासियों की शिकायतें भी कम नहीं हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान नप कर्मी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

अभियान के दौरान फुटकर दुकानदारों में हड़कंप

फुटकर दुकानदारों ने अपनी सामान समेटकर सुरक्षित जगहों पर भागना शुरू कर दिया. एक दुकानदार ने बताया कि हमारे जैसे छोटे व्यापारी तो बस गुजारा करते हैं, लेकिन बाजार आने वाले लोग सड़क पर हीं वाहन खड़े कर दुकानों में घुस जाते हैं. इससे जाम तो लगता ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है