अनुकंपा नियुक्ति से शिक्षकों के आश्रितों को राहत
संघ के नेता ने दी बधाई
अररिया. जिले में दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को लंबे समय से प्रतीक्षित अनुकंपा नियुक्ति की सौगात मिली है. बीते दिनों आयोजित बैठक में कुल 168 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी है. इस फैसले से प्रभावित परिवारों में खुशी की लहर है व प्रशासन पर भरोसा जताया है. अनुकंपा नियोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार ने की. समिति में सचिव के रूप में डीईओ संजय कुमार, सदस्य के रूप में डीपीओ स्थापना रशीद नवाज व उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी शामिल थीं. विद्यालय सहायक पद के लिए 174 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से 17 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. परिचारी पद पर 16 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें 05 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुल 168 अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित हुई है. इस अवसर पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उप महासचिव सह जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को मुबारकबाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह कदम दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों के लिए बड़ी राहत है व भविष्य को सुनिश्चित करेगा. संघ के जिलाध्यक्ष श्री कुद्दुस ने विशेष रूप से डीएम अनिल कुमार की दूरदर्शिता व संवेदनशील नेतृत्व तारीफ की. उन्होंने कहा कि डीएम की सक्रिय मार्गदर्शन व दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण यह प्रक्रिया पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से पूरी हो पायी. उन्होंने डीइओ, डीपीओ स्थापना की संयुक्त मेहनत की भी सराहना की. उन्होंने नियुक्तियों से प्रभावित परिवारों को राहत व संबल मिला है. यह कदम अररिया जिला प्रशासन की एक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
