रेड क्रॉस ने दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

कैंप में दी जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | October 17, 2025 9:24 PM

अररिया. एसएसबी 52 वी बटालियन अररिया के यूनिट कैंपस में जाकर सीआरपी ( कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) पर एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कमांडिंग ऑफिसर ने की. ट्रेनिंग कैंप में रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा अररिया की एक टीम अध्यक्ष डॉ कैप्टन एसआर झा के नेतृत्व में मानद सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा, कोषाध्यक्ष राम कमल चौधरी, संयुक्त सचिव प्रो सरवर आलम, कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ प्रसाद ने ऑफिसर व जवानों बताया कि एकाएक अगर कोई बेहोश होता है तो उसके फेफड़ा व हृदय की आपातकालीन स्थिति में उनको जिंदा रखने के लिए क्या किया जा सकता है. डॉ एसआर झा ने बताया कि उक्त मरीज का आपातकालीन स्थिति में उसके साथ व हृदय गति के लिए कैसा व्यायाम तुरंत देना चाहिए. अस्पताल भेजने के पहले उसके खून में ऑक्सीजन की मात्रा व फेफड़ों को फैलाने के लिए कौन सा व्यायाम देना चाहिए. मरीज के खून में ऑक्सीजन की मात्रा जाने के लिए रेड क्रॉस अररिया की तरफ से एक ऑक्सीमीटर कमांडेंट को भेंट किया गया. साथ में खानपान के बारे में बताया गया कि कम नमक कम चीनी व शून्य मसाला की मात्रा प्रत्येक व्यक्ति व जवान को लेना चाहिए. हृदय व फेफड़ा को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है