संघर्ष व शौर्य से भरा रहा रानी लक्ष्मीबाई का जीवन

रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 19, 2025 7:53 PM

अररिया. राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाली नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह को अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की. समारोह का उद्घाटन परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विवि के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि बलिदान की धरती भारत में समय-समय पर ऐसी वीरांगनाओं का अवतरण हुआ है. जिन्होंने अपने रक्त से देशप्रेम की अमिट गाथाएं लिखी. इन्हीं में से एक नाम झांसी की रानी लक्ष्मीबाई है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से हमलोगों की प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, देवराज कुमार, मोहन कुमार, राजा कुमार , समर, सौरभ कुमार, ओजस्वी कुमार, सुमन कुमार, तनु कुमारी, जगदंबा वर्मा, प्रियंका कुमारी, दिशा कुमारी, मीनू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है