नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

शहर के आलम टोला सहित आसपास के क्षेत्रों में नशीली पदार्थों का क्रय, विक्रय व सेवन करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए समाज के लोग हुए एक जुट हो गये हैं.

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 26, 2025 10:17 PM

फारबिसगंज. शहर के आलम टोला सहित आसपास के क्षेत्रों में नशीली पदार्थों का क्रय, विक्रय व सेवन करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए समाज के लोग हुए एक जुट हो गये हैं. इस क्रम में चलाये जाने वाले नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर जामा मस्जिद आलम टोला के समीप हजरत मौलाना नज़रुल हसन साहब की अध्यक्षता में समाज के लोगों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि नशीली पदार्थो की बिक्री और इसका सेवन तेजी से बढ़ रहा है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नशीली पदार्थ बेचने वाले व इसका सेवन करने वाले लोगों को चिह्नित कर उसे इस प्रकार के कारोबार को और इसका सेवन को छोड़ देने का सलाह दिया जायेगा. यदि इसके बाद भी नही माना तो उसके बाद यदि कोई व्यक्ति नशा करता या बेचता हुआ पाया गया तो वैसे लोगो के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जायेगी. नशा मुक्ति अभियान के सफलता को ले कर 21 सदस्यीय एक कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक के बाद समाज के लोगों ने नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है