बेमौसमी बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर
धान की फसल को भारी नुकसान
फारबिसगंज. पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. पनार नदी के जलस्तर में वृद्धि से कई पंचायतों में धान की फसलों को प्रभावित किया. पानी में धान का पौधा डूबने से किसान परेशान हैं. लहसुनगंज- हलहलिया के किसान अजय मंडल, पप्पू विश्वास, राकेश कुमार आदि बताते हैं अभी धान में बाली आया ही था की फसल पानी में डूब गया. जिससे धान का फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मांगा की फसल के नुकसान का आकलन किया जाए व सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाए. पनार नदी के किनारे खेतों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई जगहों पर सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी मरम्मतीकरण कराने की भी मांग लोगों ने विभागीय अधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
