अररिया. एसपी अंजनी कुमार ने सभी थानाध्यक्षों के साथ जुलाई माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित कर उसकी समीक्षा की. साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. इस मौके पर अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल के एसडीपीओ, मुख्यालय, यातायात व साइबर डीएसपी, थानाध्यक्ष व एसएचओ, सीआइ, सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा कर उन्हें कई दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष व अन्य थानाध्यक्ष को साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने व इससे संबंधित केस का जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों की ओर से जुलाई माह की पेश रिपोर्ट की समीक्षा की व संबंधित एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा. सभी थानाध्यक्षों को सम्मन, कुर्की, एनबीडब्ल्यू वारंट का शीघ्र ही निबटारा करने, थानों में विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने, वारंट व अधिक दिनों से लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें