छठ घाट पर मिला अजगर सांप
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के राजपूत टोला वार्ड संख्या 05 स्थित उमा बाबू पोखर छठ घाट पर सोमवार की संध्या अर्घ्य के बाद स्थानीय लोगों को एक अजगर सांप दिखायी दिया. जिससे राजपूत टोला के ग्रामीणों में छठ घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. यह घटना गत सोमवार की देर संध्या 09 बजे की है. जिसमें छठ घाट पोखर मालिक उमा कांत सिंह ने वन विभाग अररिया के रेंजर राधेश्याम को दूरभाष पर जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग अररिया के रेंजर ने क्विक एक्शन लेते हुए अधिकारी अरमान खान सहित 06 सदस्यीय रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा. इसके बाद आये रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को ढूंढ़ कर अपने कब्जे में लिया. वहीं मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उमा बाबू पोखर छठ घाट पर पूरी रात लोगों व बच्चों की मौजूदगी बनी रहती है. साथ हीं अल सुबह छठवर्ती पूजा करने घाट पर पहुंचती हैं. वन विभाग के द्वारा क्विक एक्शन लेते हुए अजगर सांप का रेस्क्यू हो जाने से एक बड़ी अनहोनी टल गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
