योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं

भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 12, 2025 6:32 PM

:31-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को भाजपा का सिकटी विधान सभा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया. आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दक्षिणी भाग महेश साह ने की तो मंच संचालन की जिम्मेदारी भाजपा नेत्री अंजुलता झा ने किया. वहीं आयोजित सम्मेलन के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्णिया राकेश कुमार ने संबोधित किया. मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं से सबसे पहले आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम जो कि मधुबनी में है. प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया. वहीं जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कार्यकर्ताओं से सरकार प्रायोजित लोक कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंचाने की अपील की. इधर भाजपा युवा नेता जोशी मंडल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ताओं की सूची जिलाध्यक्ष को उपलब्ध करायें. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिव्यमूर्ति, जिप सदस्य आकाश राज, हरेंद्र नारायण सिंह, कुआड़ी मुखिया वीणा देवी, बिहारी ठाकुर, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, ईश्वर चंद भगत, शिवशंकर राजभर, पैक्स अध्यक्ष युगल यादव, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर,गौरव कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनंद, रमेश मंडल, मुरली मंडल सहित सिकटी विधान सभा के विभिन्न पंचायतों के भाजपा के दर्जनों सक्रिय अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे.

———–

ईंट भट्ठा में काम कर रही यूपी की महिला का अपहरण

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के रंगदाहा गांव से एक महिला दो बच्चों की मां को अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कथित अपहृता के पति ने पलासी थाना में अपहरण कर्ता युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सूरज कुमार राजपुत्र लोधी के अलावा कुलदीप कुमार राजपुत्र व गुलशन राजपुत्र लोधी, तीनों गांव ठाकरैन कुकुर कट्टा कुरवा, थाना डालमोल, घुरवारा, जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश को आरोपित किया गया है. वे प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा ईंट भट्ठा में काम करते हैं. दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि मैं करीब एक माह पूर्व मजदूरी कमाकर घर वापस लौटा. मुझे गुप्त रूप से पता चला कि मेरी गैरमौजूदगी में उक्त तीनों नामजदों का मेरे घर आना जाना है. साथ ही मेरी पत्नी से अच्छा तालमेल था. मैं अपने स्तर से इसका पता लगाने लगा. इसी क्रम में बीते 30 अप्रैल को दिन के करीब 10 बजे घर लौटा, तो देखा कि मेरा दोनों बच्चा 09 वर्ष व 07 वर्ष रो रहा है. मेरी पत्नी घर से गायब है. घर के अंदर जाकर देखा, तो बक्सा खुला हुआ है. उसमें रखा दो लाख रुपये नकद व जेवरात भी गायब है.

————

423 बोतल नेपाली शराब बरामद

पलासी. पलासी थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को गश्ती के दौरान जहानपुर वार्ड संख्या 13 से बाइक पर लदे बोरियों से अलग – अलग किस्म के कुल 423 बोतल नेपाली शराब जप्त किया है. पुलिस की दबिश के कारण बाइक चालक तस्कर बाइक छोड़कर मक्का के खेत का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा. इस मामले में पुअनि डोली कुमारी के बयान पर पलासी थाना में अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

—————

पेट्रोल पंप से 50 हजार के सामान की चोरी

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर स्थित बासुदेव पेट्रोल पंप से विभिन्न प्रकार के लगभग 50 हजार रुपये के सामान की चोरी करने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में पंप संचालन कर्ता हसनपुर गांव निवासी दुखन लाल साह द्वारा पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें दिलशाद, दिलखुश व दिलेश, तीनों गांव सोहागपुर वार्ड नंबर 11 को अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 10 अप्रैल देर रात की बतायी गयी है. दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि 10 अप्रैल साढ़े तीन बजे बासुदेव पेट्रोल पंप से डीजी का ढक्कन, बाथरूम का पाइप, पटवन वाला पाइप सहित लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि उक्त तीनों नामजदों ने चोरी की. वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले के नामजद अभियुक्त दिलशाद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है