श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा
नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले छह दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को 551 महिलाओं व कुमारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले छह दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को 551 महिलाओं व कुमारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यह कलश शोभायात्रा पोसदाहा पंचायत सटे मधुरा उत्तर राम जानकी ठाकुरबाड़ी स्थान से होते हुए लक्ष्मीपुर चौक, मिर्जापुर होते हुए, मिर्जापुर कोशी चंदा नहर से जल भरकर मिर्जापुर फेकू यादव टोला होते हुए पुन: सभी कलश यात्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर पहुंचकर सभी अपना अपना कलश रखा. जिसके बाद मंदिर परिसर में पूजा पाठ करने के बाद भगवत गीता यज्ञ परिसर में पूजा-अर्चना की. मौके पर मुखिया कंचन देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, कमेटी के सदस्य अमरेंद्र यादव, हंसराज यादव, रामप्रसाद यादव, उमेश यादव, देवकृष्ण यादव, राजू यादव, ललित राजभर, राजेश्वर मेहता, संजय यादव, महेश यादव, विंदेश्वरी यादव डीलर, पांडव कुमार, सिनोद यादव, सुशील यादव, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
