पेंशनर समाज की बैठक में आय-व्यय का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत

बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक मंगलवार को शहर के पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By PRAPHULL BHARTI | October 7, 2025 7:34 PM

फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक मंगलवार को शहर के पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत सचिव मधुसूदन मंडल ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर किया. बैठक में सभापति श्री वर्मा ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप कुमार राय ने सदस्यता ग्रहण की. बताया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 02 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसलिए उसी दिन 02 नवंबर 2025 को नये सिरे से कार्यकारिणी का चयन किया जायेगा. मौके पर संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, हरिशंकर झा, सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, सचिव मधुसूदन मंडल, योगनारायण दास, शांति कुमारी, प्रो दिलीप कुमार अग्रवाल, विमल कुमार मंडल सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है