गर्भवती महिलाएं नियमित करें व्यायाम: डाॅ प्रीति

40 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 22, 2025 7:26 PM

फारबिसगंज. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जहां अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली महिला मरीजों की महिला चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना अर्थात पीएमएसएमए के तहत अनुमंडलीय अस्पताल के एएनसी कक्ष में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. उक्त योजना के तहत अस्पताल के एएनसी कक्ष में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती माताओं का जहां एएनसी कक्ष में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति कुमारी व जीएनएम आरती कुमारी ने ब्लड प्रेशर, वजन, शरीर मे रक्त की उपलब्धता सहित अन्य जांच की व चिकित्सीय परामर्श दिये. यही नहीं गर्भवती माताओं को पोषण, तनाव प्रबंधन, व्यायाम व नियमित दवा सेवन से संदर्भित परामर्श भी दिये. चिकित्सीय परामर्श के बाद गर्भवती माताओं को अस्पताल के द्वारा आयरन, केल्शियम आदि की दवा भी उपलब्ध करायी गयी. इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रीति कुमारी ने 40 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया.इ स मौके पर शिविर के सफल संचालन में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, लेखापाल राकेश रौशन सिंह सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से लगे दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है