तीज पर महिलाओं ने शिव-पार्वती की पूजा कर की पति की दीर्घायु की कामना
हरतालिका तीज का त्यौहार जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया.
अररिया. हरतालिका तीज का त्यौहार जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा. महिलाओं ने अलसुबह जागकर मीठा या फल खाकर व्रत की शुरुआत की. शाम को स्नान के बाद महिलाएं शृंगार कर मंदिरों में पहुंचीं. शहर के मंदिरों में पंडितों ने कथा सुनायी. परंपरा के अनुसार महिलाओं ने शृंगार का सामान दान किया. त्यौहार की तैयारियां सोमवार से शुरू हुईं. महिलाएं साड़ी व शृंगार सामग्री खरीदने में बाजार में व्यस्त रहीं. कुछ ने ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाई तो कुछ ने घर पर ही मेहंदी की रस्म पूरी की. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. इससे प्रसन्न होकर महादेव ने पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से यह व्रत विशेष महत्व रखता है. महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास करती हैं. शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं. अंत में अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का समापन करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
