लोगों को राहुल की लड़ाई से क्या लेना, जनता बिहार में मुद्दों पर जवाब चाहती है : प्रशांत किशोर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में अररिया के रजोखर स्थित ईदगाह मैदान में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे.

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 19, 2025 7:32 PM

प्रशांत किशोर ने रजोखर ईदगाह में जनसभा को किया संबोधित

अररिया. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में अररिया के रजोखर स्थित ईदगाह मैदान में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को अब जन सुराज के तौर पर नया विकल्प मिल गया है. 30 साल तक लालू के डर से भाजपा-नीतीश व भाजपा के डर से लालू को वोट देने की मजबूरी से आगे निकलने का रास्ता लोगों को दिख गया है. लोग अब जनता का राज चाहते हैं, बच्चों के लिए पढ़ाई व रोजगार चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने लालू यादव के अपने पुराने रंग में आने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उनका सभी तरह का रंग देख लिया है, लालू यादव पहले दलितों के नेता थे, जनता ने वह देखा, वे पिछड़ों के नेता रहे, जनता ने वह भी देखा, फिर वह यादवों के नेता बन गये, जनता ने वह भी देखा, लेकिन अब वे सिर्फ अपने परिवार व राजद के नेता रह गये हैं. प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी की बिहार में जारी यात्रा को लेकर फिर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व चुनाव आयोग की लड़ाई से बिहार के युवाओं को कोई लेना-देना नहीं है. वे बिहार के बारे में नहीं बोलते हैं. वे यह नहीं बोलते हैं कि बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी, युवाओं को रोजगार कब मिलेगा व पलायन कब रुकेगा, राहुल को बिहार में इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए. मौके पर सीमांचल संयोजक चंद्रशेखर सिंह बब्बन, अररिया विधानसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह, जिला चुनाव प्रभारी देवराज साह, अनुमंडल महासचिव गौतम विश्वास, जिला मुख्य प्रवक्ता कुमोद रंजन सिंह, विधानसभा प्रभारी कलानंद वर्णवाल, विधानसभा प्रभारी विजय सिंह, कुमार गौतम, सीमांचल युवा प्रभारी डॉ आरके झा सहित जन सुराज के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है