निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा प्रिया को प्रथम स्थान

प्रथम स्थान लाने पर लोगों ने दी बधाई

By PRAPHULL BHARTI | November 29, 2025 7:04 PM

कुर्साकांटा. विभागीय निर्देश के आलोक में नशा मुक्ति अभियान पर प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा प्रिया पिता प्रयाग झा ने प्रथम स्थान लाकर विद्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र को गौरवान्वित किया. वहीं द्वितीय स्थान में उजमा परवीन पिता अब्दुल हकीम तो तृतीय स्थान पर सृष्टि कुमारी पिता संतोष कुमार साह शामिल रहे. निबंध प्रथम स्थान लाने पर प्रज्ञा प्रिया के दादा सेवानिवृत शिक्षक जटाधार झा ने प्रज्ञा के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इधर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने पर बधाई देने वालों में प्रो त्रिलोक नाथ झा, प्रणव गुप्ता, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, अधिवक्ता सुशील कुमार झा, प्रो अनिल कुमार झा, शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है