स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए प्रभाष बहरदार

समारोह में कई साहित्यप्रेमी थे शामिल

By PRAPHULL BHARTI | October 12, 2025 7:51 PM

फारबिसगंज. स्थानीय पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के परिसर में रविवार को बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी के संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान समारोह पूर्वक मनाया. इस मौके पर युवा कवि दुर्गापुर तामगंज नरपतगंज निवासी प्रभाष बहरदार को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक गतिविधियों के लिए संस्था के अध्यक्ष हेमंत यादव, मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार झा, सचिव विनोद कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर के द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्लब के द्वारा युवा कवि बहरदार को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति साहित्यिक सांस्कृतिक मंच, दुर्गापुर के संचालन की जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से शिव नारायण चौधरी,शिवराम साह,जयकांत मंडल, सीताराम बिहारी सहित अन्य साहित्य प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है