आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

सरेंडर नहीं करेगा, तो होगी कुर्की जब्ती

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 10, 2025 8:07 PM

14-प्रतिनिधि, अररिया तीन माह पूर्व हुई दुष्कर्म घटना में आरोपित के घर महिला थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना कांड संख्या 04/25 में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपित गत तीन माह से फरार चल रहा है. जिसमें आरोपित के घर ढोल नगाड़ा बजाकर पॉक्सो एक्ट के तहत इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय का आदेश पत्र पढ़कर सूचना दी गयी है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित तय समय के भीतर यदि आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर व संपत्ति की कुर्की जब्ती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है