कुर्साकांटा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील
कुर्साकांटा. बिहार विधान सभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को कुर्साकांटा थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च कुर्साकांटा थाना से निकलकर मुख्य चौक दुर्गा मंदिर चौक, बस स्टैंड, हत्ता चौक के रास्ते कमलदाहा, कपड़फोड़ा, मेंहदीपुर के रास्ते करहिया, मैगरा, हलधारा, लक्ष्मीपुर, परबत्ता के रास्ते रहटमीना, मैदान टोली से वापस थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके को लेकर प्रशासन आमजनों को आश्वस्त करती है कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग कर सकें. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आमजनों से क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी अविलंब स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. फ्लैग मार्च में कुर्साकांटा थाना के पुअनि अभिषेक कुमार ज्योति, रमाशंकर प्रसाद, अनिल कुमार टुड्डू सहित बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
