रुपये लेन देन के वायरल वीडियो मामले में थानाध्यक्ष निलंबित, गृहरक्षक को जेल

होमगार्ड सिपाही द्वारा लेने का वीडियो वायरल मामले में घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित किया गया है. गृहरक्षक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 11:35 PM

नरपतगंज, अररिया प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घुरना थाना के हाजत के सामने थाना के होमगार्ड सिपाही द्वारा लेने का वीडियो फुटेज वायरल मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए घूरना थाना में प्रतिनियुक्ति गृहरक्षक राजकुमार यादव पर घुरना थाना कांड संख्या 22/24 के तहत भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अरारिया भेजा गया मालूम हो की विगत 28 अप्रैल को दो शराब तस्करों को दो बाइक समेत 03 सौ बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया था इसी मामले में शराब कांड के आरोपियों से सादे लिवास में हाजत के सामने 05 सौ रुपये के नोटों के बंडल लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था इस मामले की खबर लगातार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अररिया एसपी ने संज्ञान लेते हुए फारबिसगंज डीएसपी को जांच के लिए घुरना भेजा गया था डीएसपी ने जांच के क्रम में पाया कि मामला घुरना थाना से संबंधित है सादे लिवास में पैसा लेने वाला व्यक्ति घुरना थाना में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक राजकुमार यादव है वायरल वीडियो के सत्य पाए जाने के पश्चात घुरना थाना कांड संख्या 22/24 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए गृहरक्षक राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अरारिया भेजा गया वहीं घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार को अपने अधीनस्थ पर नियंत्रण का प्रभाव को लेकर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया [20:48, 14/5/2024] 91 94702 58895: मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के मामला संज्ञान में आने के बाद ही एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जांच किया गया जांच में पाया गया कि घुरना थाना में कार्यरत गृहरक्षक वायरल वीडियो फुटेज में होने की पुष्टि होने के बाद अरारिया एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है वही आरोपी गृहरक्षक को जेल भेजा गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version