दो पिस्टल के साथ दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा

50 हजार रुपये के जाली नोट भी बरामद

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 12, 2025 8:07 PM

300 रुपये का पेट्रोल भरवाकर लूट लिए 50 हजार रुपये

प्रतिनिधि,अररिया जोकीहाट में नाज फ्यूल सेंटर में हुई लूट कांड का पुलिस ने महज दो घंटे में उद्वेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो बदमाशों को दो पिस्टल, पांच गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से लूटी गयी 50 हजार रुपये, जाली नोट 50 हजार, घटना में प्रयुक्त बाइक, लाइटर गन व मोबाइल फोन को बरामद किया है. रविवार को समाहरणालय में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन अरुण कुमार पोद्दार सुबह छह बजे पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे, लगभग सात बजे एक काला अपाची पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति ने 300 रुपये का पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर आये व पेट्रोल पंप के कर्मी को हथियार का भय दिखाकर उनसे 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. एसपी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक गोली भी फायर की थी. घटना में शामिल जोकीहाट के मटियारी निवासी मो रोजिद उर्फ सद्दाम व मो जाहिद को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

50 हजार रुपये के जाली नोट भी बरामद

एसपी ने बताया की छापामारी के क्रम में रोजिद के घर से 50 हजार रुपये का जाली नोट भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि जाली नोट बरामद मामले में विशेष रूप से मामले की जांच की जा रही है नकली नोट कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा हीं जोकीहाट के भेभरा चौक स्थित टोल टैक्स के समीप मोबाइल फोन छिनतई कर युवक को जांघ में गोली मार दी थी. पूछ-ताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रोजिद उर्फ सद्दाम का आपराधिक इतिहास रहा है. रोजिद के विरुद्ध पलासी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला पूर्व से दर्ज है. छापेमारी टीम में जोकिहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, पुअनि रजनीकांत कुमार, पुअनि इम्तेयाज खान, पुअनि सोनाली कुमारी, पुअनि बसंत सिंह, पुअनि सुभाष चंद्रा समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है