पीएम मिथिलांचल व सीमांचल को देगें बड़ी सौगात: विधायक

विधायक ने जनसंपर्क वाहन को किया रवाना

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 21, 2025 6:58 PM

-13- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

मिथिलांचल के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के विश्वेश्वर स्थान पर आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विधायक ने जनसंपर्क कार्यालय में प्रचार वाहन को रवाना किया. मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को लेकर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक श्री केसरी ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के विश्वेश्वर स्थान आ रहें हैं. पीएम की इस सभा में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से करीब 25 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा सभी मंडल में एक-एक बस की व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

———–

पीएम की जनसभा को लेकर जनसंपर्क तेज

14-प्रतिनिधि, भरगामा

आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा को सफल बनाने व प्रखंड क्षेत्र से इस जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व विधायक देवयंती यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को इस जनसभा में चलने के लिए प्रेरित किया गया. भरगामा, पैकपार, मानुलहपट्टी, बढौआ, रहडिया, सिरसिया कला , शंकरपुर गांव में जनसंपर्क कर पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि जनसभा मैं लोगों को चलने के लिए जागरूक किया गया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. इस अवसर पर पूर्व विधायक देवयंती यादव ने कहा इस जनसभा में नरपतगंज विधानसभा के दोनों प्रखंड नरपतगंज व भरगामा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर न केवल मिथिला बल्कि इस संपूर्ण सीमांचल के लोग भी उत्साहित है. मौके पर भाजपा नेता अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, आशीष सिंह सोलंकी, बबलू रजक, राजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह, अनिल सिंह , कमल सिंह, बमबम मंडल , प्रमोद सिंह, बुटन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है