पीएचसी मिर्जापुर का होगा जीर्णोद्धार: विधायक

विधायक ने मंगल पांडेय को दिया धन्यवाद

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 22, 2025 6:14 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज के मिर्जापुर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जीर्णोद्धार के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र मिर्जापुर में होगी. इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी को पत्र लिखकर जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार को लेकर निर्देश देने की जानकारी दी है. विगत दिनों विधानसभा सत्र में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन का मामला उठाया था व इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा था. जिस पर मंत्री मंगल पांडेय ने सार्थक पहल करते हुए जल्द जीर्णोद्धार करने का विभाग को निर्देश दिया है. विधायक विद्यासागर केसरी ने मंत्री मंगल पांडेय द्वारा विभाग को निर्देशित करने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है