सड़क पर जल-जमाव से लोगों में नाराजगी

इस जर्जर सड़क की कोई नहीं ले रहा सुधि

By PRAPHULL BHARTI | November 2, 2025 6:51 PM

भरगामा. भरगामा मुख्य बाजार की सड़क पर जल-जमाव की समस्या अब स्थानीय जनता के लिए असहनीय होती जा रही है. रविवार को व्यापारियों व समाजसेवियों ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बदहाल सड़क व जलनिकासी की लचर व्यवस्था ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उनका आरोप है कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि वर्षों से इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जल-जमाव के कारण सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं. रविवार को इसी गड्ढे में फंसकर रघुनाथपुर निवासी मदन शर्मा का बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. जिससे वह घायल हो गया. वहीं शंकरपुर निवासी खट्टर शर्मा व आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. फिलहाल अस्पताल में इलाजरत हैं. लोगों का कहना है कि आखिर कब तक यह सड़क हादसों का सबब बनी रहेगी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सांसद व विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि इस सड़क से रोज गुजरते हैं. लेकिन अब तक किसी ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल समाधान करने का मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है