लंबित कांडों का करें शीघ्र निष्पादन : एसपी
एसपी ने अप्रैल माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन कर की समीक्षा

:-13- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार ने सभी थानाध्यक्षों के साथ अप्रैल माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करते हुए उसकी समीक्षा की. एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी एसएचओ व सीआइ सहित दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा कर उन्हें कई निर्देश दिये. एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष व अन्य थानाध्यक्ष को साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने व इससे संबंधित केस का जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों की ओर से अप्रैल माह की पेश रिपोर्ट की समीक्षा की व संबंधित एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा. थानाध्यक्षों को सम्मन, कुर्की, एनबीडब्ल्यू वारंट का शीघ्र ही निपटारा करने, थानों में विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने, वारंट व अधिक दिनों से लंबित कांडों को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है