राेगी कल्याण समिति का हुआ पुनर्गठन
पुनर्गठित रोगी कल्याण समिति के सदस्यों का किया स्वागत
जोकीहाट. रेफरल अस्पताल जोकीहाट के रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन किया गया. गुरुवार को एक बैठक में नये सदस्यों को फूल माला पहनाकर सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह वार्ड सदस्य संघ जोकीहाट के प्रखंड अध्यक्ष मो याकूब को रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया है. सदस्य बनाये जाने पर याकूब ने खुशी जताते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य झा के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल जोकीहाट में बीमार व असहायों व बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए हम सभी आरकेएस के सदस्य हमेशा सक्रिय रहेंगे. समय पर चिकित्सकीय सेवा व अस्पताल में मिलने वाली दवाई मरीजों को उपलब्ध होना चाहिये. 20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई दी. रोगी कल्याण समिति के नव मनोनीत सदस्यों में अफसाना, जुही, दिलीप ऋषिदेव, सुरती देवी, प्रकृति देवी आदि शामिल हैं. जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष भाजपा शाहनवाज आलम ने बताया कि रोगी कल्याण समिति गठन का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के कुशल प्रबंधन संचालन व संसाधनों का बेहतर रूप से उपयोग व रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सहज रूप से उपलब्ध कराना है. जोकीहाट अस्पताल को अच्छी तरह से संचालन करना है. बधाई देने वालों में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, शाहनवाज आलम, श्रेयस साहा, प्रकाश कुमार विश्वास, रुदल विश्वास, देवानंद यादव, इस्तियाक आजम, नूरुद्दीन आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
