चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिक अभियान है
फारबिसगंज. स्काउट-गाइड की जिला इकाई के द्वारा स्थानीय प्लस टू ली अकादमी के खेल के मैदान के परिसर में स्थित स्काउट गाइड कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह पर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस वर्ष का थीम है मोटापा चीनी और तेल का खपत कम करना. पोषण के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिक अभियान है जिसका उद्देश्य पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना आहार प्रथाओं में सुधार लाना व बच्चों, किशोर, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माता सहित कमजोर समूह के बीच कुपोषण से निबटना है. कहा कि भारत में पोषण की स्थिति चिंताजनक है कई लोग खाद्य सुरक्षा से वंचित है. उन्हें सही पोषण नहीं मिलता है. पोषण की महत्ता स्वास्थ्य सेवाओं शिक्षा और आर्थिक विकास के क्षेत्रों में दिखाई देती है. अच्छा पोषण मानसिक,शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है.उसके बाद बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
