पैक्स कर्मचारी संघ ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन को कैबिनेट की बैठक में रखने का दिया निर्देश
कुर्साकांटा. पैक्स कर्मचारी संघ अररिया के शिष्ट मंडल ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल को उनके निवास बटराहा में ज्ञापन सौंपा. संघ के शिष्टमंडल ने बताया कि पूर्व से जारी मांग को लेकर सरकार के स्तर से पैक्स कर्मचारी के वेतन या मानदेय को लेकर संचिका की मांग की गयी थी. जिसे संघ के स्तर से तैयार संचिका को सहकारिता विभाग को भेज दिया गया है. लेकिन पैक्स प्रबंधक व कर्मचारी की संचिका पर सहकारिता विभाग अध्यावधि तक अनुमोदन नहीं किया गया. संघ ने आपदा प्रबंधन मंत्री से संचिका पर सहकारिता विभाग से अनुमोदन की मांग की है. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने संघ के शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राप्त ज्ञापन को सहकारिता विभाग समेत कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. मौके पर संघ के शिष्टमंडल में दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
