इंटर स्कूल डीवेट प्रतियोगिता का आयोजन
12 से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
अररिया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान की जयंती पर आगामी 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रविवार को अररिया स्थित रोज बैली स्कूल में इंटर स्कूल डीवेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉय एलुमनी चेप्टर अररिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर के एक दर्जन से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम के आयोजक वरीय अधिवक्ता जेड ए मुजाहिद ने कहा कि सर सैयद अहमद की जयंती पर लगातार एक माह तक किसी न किसी स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जबकि मुख्य कार्यक्रम आगामी 17 अक्तूबर को अस बील स्कूल में होगा. इस क्रम में रविवार को इंटर स्कूल डीवेट प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ. जिसमें संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति के अनुरक्षण में विफल रहा. इसके पक्ष व विपक्ष में छात्रों को बोलना था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक प्रो रफी हैदर अंजुम ने किया. मौके पर इं इफ्तेखार आलम ,डॉ रेहान नजीब, सरवर आलम, अरशद अनवर, मुश्ताक सिद्दीकी के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे. जज के रूप में मुशीर आलम व आकाश मिश्रा मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आजाद एकेडमी की छात्रा सम्बूल नाज, द्वितीय हसन रेजा व मेहर, तृतीय स्थान पर नेहा आफरीन रही. वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए फातिमा, सइद आलम, जोया, मो फरमान व मो अरमान का चयन हुआ. इन सभी विजय प्रतिभागी को आगामी 17 अक्तूबर को सर सैयद डे के मौके पर सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
