प्राक प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क अध्ययन पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अररिया कॉलेज में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण का प्रेरणा सत्र, निःशुल्क अध्ययन पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 29, 2025 7:37 PM

अररिया. अररिया कॉलेज में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण का प्रेरणा सत्र, निःशुल्क अध्ययन पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके जरिये अलग-अलग क्षेत्रों से आये छात्रों को प्रेरित करते हुए सफलता मंत्र दिया गया. बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग) में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच एक प्रेरणा सत्र अध्ययन पुस्तिका वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का प्रारंभ केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने किया. निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने अपने अभिभाषण में अध्ययनरत छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से योजनाबद्ध ढंग से कठिन परिश्रम करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो अनुशासन व निरंतरता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें. यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति वाले हैं तो आप कम संसाधनों में भी सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं. प्रेरणा सत्र के दौरान डॉ हमिद रेजा ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपको अपनी क्षमताओं का आंकलन ईमानदारी से करना चाहिये. एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर लेने के बाद उसकी प्राप्ति तक कठिन परिश्रम करना चाहिये. अध्यापक छात्रों को मंजिल तक पहुंचने के रास्ते बता सकते है, लेकिन सफर स्वयं ही करना होता है. मौके पर अररिया कॉलेज के शिक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ अमरेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ नोमान हैदर, सहित केंद्र के कार्यालय कर्मचारी कन्हैया कुमार मिश्रा, मखमुर आलम व सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है