सांस्कृतिक सह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन
गायक अमर आनंद बच्चों की कला देखकर हुए भावुक
अररिया. अररिया कला केंद्र द्वारा शुक्रवार को शहर के एक आवासीय हॉल में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह डांडिया का आयोजन किया गया. जिसमें कला केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत कला केंद्र की संस्थापक मौसमी सिन्हा व रचना कुमारी ने अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी में अपार प्रतिभा है. समाज के सहयोग से आप और ऊंचाइयां हासिल करेंगे. प्रसिद्ध गायक अमर आनंद बच्चों की कला देखकर भावुक हो उठे. मौके पर अशोक सिंह, राजीव सिंह, विनीत प्रकाश, विवेक प्रकाश, विकास प्रकाश, भोलेश्वर सागर, रंजन सिंह, अमित अमन, विपुल कुमार कर्ण, शुभम गुप्ता, डॉली बनर्जी, सुशीला देवी, ममता कुमारी, मीरा कुमारी, दीपशिखा, सीमा सोमानी, चांदनी झा, सुमना बनर्जी, प्रज्ञा प्रीति, पूनम कुमारी, विजय कुमार, चेतन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
