सामुदायिक मेला का आयोजन
भारी संख्या में ग्रामीणों ने लिया भाग
फारबिसगंज. लर्निंग लिंक फाउंडेशन व आइआइएफएल समस्ता माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में ढोलबज्जा पंचायत स्थित रेलवे ढाला के समीप एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता सामुदायिक मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. जिसने पूर्व में ही लर्निंग लिंक फाउंडेशन के माध्यम से वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग प्राप्त की थी. आयोजित वित्तीय साक्षरता सामुदायिक मेला में आये ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या उत्थान योजना,अटल पेंशन, योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के संदर्भ में ना केवल विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया .बल्कि उक्त योजनाओं के तहत आवेदन भी किया व मौजूद विभिन्न बैंक के सीएसपी संचालकों के द्वारा ऑन-स्पॉट खाता भी खोला गया व सेवा भी प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
