चौथे दिन सरंपच पद के लिए एक अभ्यर्थी ने किया नामांकन

पंचायत उपचुनाव: सरपंच पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर

By PRAPHULL BHARTI | June 18, 2025 12:39 AM

फारबिसगंज. पंचायत उप चुनाव 2025 में प्रखंड के 04 पंचायतों में रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर उप चुनाव हो रहा है. इसके लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन मंगलवार को सरपंच पद के एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन प्रखंड के खैरखां पंचायत से सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी राजेंद्र बैठा ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बने नामांकन स्थल पर पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएसओ अमरनाथ गुप्ता व बीपीआरओ शशि रंजन कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पूर्व नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन सोमवार को भी खैरखां पंचायत से ही सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी संतोष कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. चौथे दिन तक खैरखां पंचायत से सरपंच पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है. चौथे दिन तक चार एनआर कटा, जिसमें खैरखां सरपंच पद के लिए तीन अभ्यर्थी ने, हलहलिया सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना नाजिर रसीद कटाया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 जून से प्रारंभ है, जो आगामी 20 जून 2025 तक चलेगी. संवीक्षा 21 जून से 23 जून 2025 तक होगी. नाम वापसी की तिथि 25 जून है. वहीं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन 26 जून 2025 को होगा. मतदान 09 जुलाई व मतगणना 11 जुलाई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है