आग से डेढ़ दर्जन घर जले, 10 लाख की क्षति

10 लाख रुपये की क्षति

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 7:36 PM

जोकीहाट. पछुआ हवा का कहर जारी है. गुरुवार को प्रखंड के गैरकी मसुरिया पंचायत अंतर्गत रहड़िया बालू टोल वार्ड संख्या 06 में गुरुवार को अचानक आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोग उस समय खेतों में रबी फसल तैयारी के लिए गये थे. घर के अंदर रखे कई गैस सिलिंडर भी आग की चपेट में आ जाने से अंदर ही ब्लास्ट कर गया. जिससे घर के अंदर आग पूरी तरह फैल गयी. घर के अंदर रखी दो मोटरसाइकिल भी जल गयी. इसके अलावा नकदी, कपड़े, अनाज, फर्नीचर, साइकिल सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया. करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरा टोला जल कर खाक हो गया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पानी व मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की. इस दौरान दमकल को काॅल किया गया. लेकिन तब तक सभी घर जल कर राख हो चुके थे. अगलगी पीड़ितों में मुन्ना, सद्दाम, सुलेमान, तबरेज, मंजर, मसूद , अख्तर, मंजर, मोजफ्फर, ईसा, मूसा, सरफराज, मुख्तार, इफ्तखार, मंगला, सद्दाम, विधवा नुरजहां, विधवा निकहत, मुस्ताक, अब्दुल्ला, मंसूर शामिल हैं. इधर घटना की जानकारी होते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नूर आलम अगलगी पीड़ित परिवारों से मिले. अंचल अधिकारी नजमुल हसन को घटना की जानकारी देते हुए राहत सामग्री वितरण की मांग की है. घटना के बाद भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.

खेत से मोटर चोरी, किसान परेशान

कुर्साकांटा.

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खेत में लगे बिजली मोटर की चोरी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. खेसरैल वार्ड संख्या 08 निवासी किसान कौशिक कुमार वर्मा ने बताया कि विगत 08 माह में खेत में लगे तीन मोटर की चोरी हो चुकी है. इधर बीते बुधवार की रात घर के पीछे खेत में लगे मोटर की चारों ने चोरी कर ली. लगातार हो रही मोटर की चोरी से परेशान किसान ने बताया इसकी जानकारी कुर्साकांटा पुलिस को भी दो गयी है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में अपराधी खेत में लगे फेंसिंग के नीचे से घुसकर अपराधी मोटर तक आया व जिस रास्ते से अपराधी खेत में आया उसी रास्ते से मोटर लेकर निकल गया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में अपराधी अपने मुंह को गमछा से ढका हुआ था. जिससे अपराधी का हुलिया समझ में नहीं आ रहा है. प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों किसानों का खेत से मोटर की चोरी हो चुकी है. किसानों ने प्रशासन से मोटर की चोरी पर अंकुश लगाने व चोरी मामले का उद्भेदन कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version