तेरापंथ समाज ने किया ऊँ भिक्षु का महाजप
श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़
फारबिसगंज. शहर के तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ ध्यान कक्ष में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा निर्देशित विश्व स्तरीय विश्व शांति के लिए ऊँ भिक्षु महाजप अनुष्ठान स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा रखा गया. अखिल भारतीय महिला मंडल के द्वारा तेरापंथ धर्म के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की मासिक त्रयोदशी 05 अक्तूबर से लगातार 18 अक्तूबर तक 13 दिन के 312 घंटे में विश्व के अनेक देशों के साथ ऊँ भिक्षु का सामूहिक जप रखा गया है. इस क्रम में 11 वें दिन फारबिसगंज क्षेत्र को दोपहर 03 से 04 बजे का समय मिला. जिसमें तेरापंथ समाज के धर्मानुरागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. लगभग 80 व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गयी. यह वर्ष तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु का जन्म त्रिशताब्दी वर्ष भी चल रहा है जिसके अंतर्गत वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी के दिशानिर्देश में कई कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं के द्वारा आयोजित किया जा रहे है. इस क्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा विश्व शांति के लिए यह अनुष्ठान रखा गया है.अखिल भारतीय महिला मंडल के द्वारा आयोजित इस महाजप के अनुष्ठान को जूम मीटिंग के द्वारा देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है. ऊॅ भिक्षु मंत्र चमत्कारी एवं विघ्न विनासकहारी है. माना जाता है कि इस मंत्र के प्रभाव से अनेक उपद्रव ,आधि, उपाधि व व्याधि मिट जाती है. वर्तमान समय में जो विश्व में उथल-पुथल हो रही हैं,उसको देखते हुए यह विश्व स्तरीय अद्वितीय अनुष्ठान रखा गया है. अखिल भारतीय महिला मंडल की इस पहल को जाने माने अनेकों राजनेताओ, प्रसिद्ध व्यक्तियों व विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोगो ने इसे सराहा व स्वयं भाग लेकर औरों को इससे जुड़ने की अपील भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
