कट्टा व ब्राउन शुगर के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
नरपतगंज. फुलकाहा बीओपी के एसएसबी जवानों ने रविवार को गुप्त सूचना पर एक युवक को कट्टा सहित 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित में नेपाल के दीवानगंज वार्ड संख्या सात निवासी गणेश मेहता पिता लक्ष्मण मेहता है. जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. इसी आधार पर जवानों ने एक संदिग्ध बाइक को रोका. उसकी तलाशी लिया तो युवक के पास से एक देसी कट्टा व 13.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद होने पर उसे मौके से ही गिरफ्तार किया गया. वहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि हथियार व ब्राउन शुगर बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
