150 ग्राम चांदी व नेपाली व भारतीय करेंसी के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

किया कुआड़ी पुलिस के हवाले

By PRAPHULL BHARTI | October 14, 2025 8:04 PM

कुर्साकांटा. एसएसबी बीओपी कुआड़ी कंपनी के जवानों ने 150 ग्राम चांदी, 97 हजार नेपाली करेंसी व 09 हजार भारतीय करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक नेपाल के सप्तरी जिला का राजविराज निवासी संजय कुमार स्वर्णकार, पिता ध्रुव कुमार स्वर्णकार बताया जा रहा है. एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि बरामद 150 ग्राम चांदी, 97 हजार नेपाली करेंसी, 09 हजार भारतीय करेंसी, एक नेपाली नंबर की बाइक के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुआड़ी पुलिस को को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है