एनडीए चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
सांसद ने दी योजनाओं की जानकारी
परवाहा. बुधवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में एनडीए चुनाव कार्यालय उद्घाटन सह सभा का आयोजन कलावती छात्रावास में किया गया. सभा को सांसद प्रदीप कुमार सिंह, गुजरात के सांसद देवू सिंह चौहान, निवर्तमान विधायक अचमित ऋषिदेव, भाजपा नेता शिव नारायण महतो आदि ने संबोधित किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज विधानसभा से अचमित ऋषिदेव ही सिर्फ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. यहां से नरेंद्र मोदी, नीतीश चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अचमित ऋषिदेव के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए अगले वर्ष अररिया रानीगंज होते हुए सुपौल तक ट्रेन चलाने की बात कही. वहीं सांसद देवू सिंह चौहान ने भी वर्तमान सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा के समापन के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह व सांसद देवू सिंह चौहान ने रानीगंज एसएन पेट्रोल पंप के समीप संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, सुमन झा, धर्मेंद्र पूर्वे, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, जदयू नेता रितेश ठाकुर, मनिंद्र सिंह, शशि मिश्रा सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
