नरपतगंज में एनडीए का विस सम्मेलन आज
सभा स्थल का जायजा लेते एसडीओ व एसडीपीओ
नरपतगंज. उच्च विद्यालय नरपतगंज में शुक्रवार को एनडीए की विधानसभा सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार को फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ राम उदगार चौपाल सहित कई अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया. वहीं विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि नरपतगंज विधानसभा के नरपतगंज व भरगामा क्षेत्र से हर बूथ से करीब 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगे. कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि व जदयू के कई नेतागण कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावी शंखनाद करेंगे. वहीं कार्यक्रम में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा सहित जिले के कई वरीय नेतागण मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
