राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगा राशिद अनवर के लिए वोट

प्रत्याशी को जिताने की अपील

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 7, 2025 8:48 PM

ताराबाड़ी. अररिया विधानसभा क्षेत्र के झौआ पलासी कर्बला मैदान में शुक्रवार संध्या राष्ट्रीय ओलामा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमीर रशादी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार राशिद अनवर को जीता कर असेंबली भेजें. राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के टिकट से पहली बार राशिद अनवर मैदान में आये हैं. एक बार बल्ला छाप पर बटन दबाकर राशिद अनवर को जिताने का काम करें. वहीं मौके पर विधानसभा प्रत्याशी राशिद अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ठगा है. मैंने 11 साल तक एआइएमआइएम के पार्टी को सींचा है, लेकिन मेरे सर पर वार किया व टिकट नहीं दिया. मैंने जिल्लत झेली, तकलीफ झेली, लोगों का मसीहा बनकर अररिया में काम किया. मुझे एक बार मौका दिजिए व मेरे बल्ला छाप पर वोट डालकर मुझे कामयाब बनाइये. यह पार्टी गरीब, मजलूमों का पार्टी है. मंच संचालन मोलवी राशिद अंसारी ने किया. मौके पर मौलाना अब्दुला शालिम चतुर्वेदी, मौलाना होजैफा रशादी, एडवोकेट तलहा रशादी, अनिल ठाकुर, डाक्टर आसिफ नूर, शहनवाज आलम, मो इमामूल, आगाज राही, अरमान राजा, छोटू अंसारी, तनवीर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है