10 मई का लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

आपसी सुलह के आधार पर करा सकते हैं अपने मामले का निबटारा

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 16, 2025 7:09 PM

प्रतिनिधि, अररिया न्याय मंडल अररिया के प्रांगण में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. यह जानकारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गूंजन पांडेय के हवाले से अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से न्यायार्थीगण अपने सुलहनीय मामलो में आपसी सहमति व रजामंदी से समझौता कर अपने-अपने मुकदमों में निपटारा कर सकते हैं. अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में कोर्ट से जुड़े सुलहनीय आपराधिक मामले, फैमिली कोर्ट से जुड़े मामले, बैंकों से जुड़े मामले, वन विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग आदि से जुड़े मामलों का निपटारा पक्षकारों की मौजूदगी में किया जाता है. ———- बीएम सहित अन्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर सीएम से पीड़िता ने की शिकायत अररिया. जिले के बहुचर्चित कुआड़ी थाना के निवासी सीएसपी संचालक सीत कुमार आत्महत्या मामले में बीएम सहित अन्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पत्नी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है. वहीं न्यायालय सूत्रों की मानें तो मामले के एक आरोपित अरविंद साह ने एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी के न्यायालय में चल रहे एंटीसेपेट्री बेल पिटीशन को वापस ले लिया है. इतना हीं नहीं नामजद आरोपित अरविंद साह खुलेआम घूम कर पीड़ित पक्ष को धमकी भी दे रहे हैं. यह आरोप भी मृतक सीत कुमार की विधवा पत्नी मुन्नी देवी ने लगाये हैं. जबकि सीत कुमार ने आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें कुर्साकांटा एसबीआइ बीएम उदय प्रियदर्शी व अरविंद साह को दोषी ठहराया था. जो पुलिस के जप्ती सूची में भी दर्ज है. वहीं बगैर वरीय अधिकारियों के सहमति के आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कुआड़ी थाना अध्यक्ष कह रहे हैं. वहीं मामले में मृतक सीत कुमार की विधवा मुन्नी कुमारी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की जहां राज्य लोक शिकायत प्राप्ति संख्या 9999601010425601612 दर्ज हुआ है. इसके बाद राज्य लोक शिकायत के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय अनुमंडल अररिया में मुन्नी कुमारी को दास्तवेजों के साथ आवेदन देकर अपनी बात रखने को कहा गया था. जिसके तहत मृतक सीत कुमार की विधवा मुन्नी कुमारी के द्वारा ससमय 08 अप्रैल 2025 को हीं अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी अररिया को आवेदन दस्तावेजों के साथ समर्पित किया जा चुका है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि आखिर किस परिस्थिति में नामजद आरोपी अरविंद साह एंटीसेपेट्री बेल पिटिशन वापस लेकर खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि नामजद आरोपियों को पुलिस का सपोर्ट मिल रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में कांड के आइओ के द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में किसी भी प्रकार का आवेदन माननीय न्यायालय में समर्पित नही किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है