कई मतदाताओं के नाम सूची हो रहे गायब: राजद

मतदाता बचाव अभियान को लेकर राजद ने की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 8, 2025 8:14 PM

परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज बस स्टैंड स्थित राजद कार्यालय में राजद के अररिया जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में मतदाता बचाव अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन सह जिला चुनाव प्रभारी डॉ चंद्रदीप ने कहा कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है. कम समय में तीव्र गति से कार्य होने के कारण कितने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पूर्व में था, लेकिन विशेष पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित मतदाता सूची में नाम नहीं है. जिस मतदाता का नाम अभी नये मतदाता सूची में नहीं है. ऐसे मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए राजद नेता व कार्यकर्ता मतदाताओं के घर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं व चिह्नित कर जरूरी कागजात लेकर नाम जुड़वाने के लिए कार्य कर रहे हैं. पूरे राज्य में राजद मतदाता बचाव अभियान चलाकर आम-आवाम मताधिकार से वंचित नहीं हो इसके लिए कार्य कर रही है. बैठक में जिलाध्यक्ष मनीष यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, इंद्रानंद सिंह, कुंदन महतो,मंटू यादव,मो. राजानी, डेविड कुमार, गौतम यादव, सुदेश यादव, अमानत अली, मो जुबेर, मो इमरान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है