ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

घायल बाइक सवार को चिकित्सकों ने रेफर

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 19, 2025 7:49 PM

फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के सैफगंज चौक के समीप हुआ हादसा

फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के सैफगंज चौक के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक बाइक सवार युवक का नाम 22 वर्षीय राजा कुमार ठाकुर पिता सुबोध ठाकुर ग्राम फतेहपुर पिठौरा वार्ड संख्या 15 थाना नरपतगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक का नाम 22 वर्षीय सुशांत कुमार सिंह पिता शैलेंद्र सिंह साकिन फतेहपुर वार्ड संख्या 10 थाना नरपतगंज जिला अररिया निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर बाइक सवार उक्त दोनों युवक बाइक से फारबिसगंज की तरफ से रानीगंज की तरफ जा रहे थे जैसे ही सैफगंज चौक के समीप पहुंचे थे कि रानीगंज से फारबिसगंज के तरफ तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक संख्या बीआर 11 जीएफ 6356 से आमने सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने ट्रक चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से जहां हिरासत में ले लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवक को भी स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद बाइक सवार एक युवक राजा कुमार ठाकुर को जहां मृत घोषित कर दिया.

परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

फारबिसगंज. मृतक युवक राजा कुमार ठाकुर अविवाहित था. वह दो भाई व एक बहन में छोटा था जो पिठौरा नरपतगंज में हीं कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था. मृतक युवक बुधवार को किसी कार्य से गांव के ही एक युवक सुशांत कुमार सिंह के साथ बाइक से रानीगंज के तरफ जा रहा था. इधर अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में मृतक युवक राजा कुमार ठाकुर के शव से लिपट कर विलाप कर रहे मृतक युवक के परिजनों को अस्पताल में मौजूद पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता दिलीप पटेल सहित अन्य सांत्वना देने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है